बिलारी। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में समस्त एएनएम एवं हेल्थ सुपरवाइजर की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक द्वारा कड़े निर्देश दिए गए।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरीश चंद्र द्वारा समस्त कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। क्षेत्र में कोविड-19 के टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान जो कि दिनांक 2 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। समस्त एएनएम, आशा एवं आंगनवाड़ी इस कार्य में पूरे सहयोग के साथ कार्य करेंगे। इस हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी पर आशाओं एवं संगिनियों की बैठक बुलाकर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली चलाई जानी है। जिसमें घर घर जाकर आशा द्वारा सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से चंचल सिंह आजाद, वीसीपीएम मनीष कुमार, हेल्थ सुपरवाइजर सतीश चंद्र, गिरिजेश कुमारी आदि उपस्थित रहे।