Ad Code

Responsive Advertisement

सपा से विधायक फहीम इरफान ने तीसरी बार लड़ा विधानसभा चुनाव, वर्ष 2012 में नई विधानसभा बिलारी से पिता हाजी इरफान बने थे विधायक


बिलारी। बिलारी 15 कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में आती थी जो वर्ष 2012 में परिसीमन होने के बाद विधानसभा बिलारी बनी थी। इसी समय हाजी मोहम्मद इरफान एडवोकेट के पुत्र मोहम्मद फहीम इरफान निजी व्यवसाय करते थे जो आजम खान से भेंट करने के बाद मधुर संबंध के चलते आजम खां के करीबी बन गए। इसी मौके पर उनके प्रयासों से अपने पिता मोहम्मद इरफान एडवोकेट का विधानसभा बिलारी से आवेदन कर दिया। समाजवादी पार्टी ने अच्छी छवि के व्यक्तित्व को देखते हुए हाजी मोहम्मद इरफान को नई विधानसभा बिलारी से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बना दिया और सपा की लहर के चलते बिलारी के प्रथम विधायक बन गए। 
नई विधानसभा बिलारी से विधायक बनने के बाद सपा सरकार बनने पर बिलारी विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कई काम कराए, उनका सपना बिलारी विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाना था। वर्ष 2016 में कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव की बेटी की शादी में सैफई जा रहे थे। 10 मार्च 2016 में सवेरे फजर की नमाज पढ़कर अपने बेटे मोहम्मद फहीम इरफान के साथ निकल पड़े, जैसे ही गाड़ी बदायूं जिले में पहुंची तो उनकी फॉर्च्यूनर कार ने कई पलटी खाई और विधायक मोहम्मद इरफान सहित उनके चालक के अलावा एक सपा नेता केपी यादव की भी मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनके बेटे मोहम्मद फहीम इरफान भी घायल हुए थे। इसी बीच उपचुनाव हुआ था और इस उपचुनाव में मोहम्मद फहीम इरफान पहली बार विधायक बने, वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव आ जाने पर वह दूसरी बार फिर मैदान में उतरे और वह फिर से विधायक बने लेकिन इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार ना बन सकी। इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी लेकिन वह जनता के बीच में रहे। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में तीसरी बार समाजवादी पार्टी ने उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया है। अब लोगों का कहना है कि वह फिर से तीसरी बार विधायक बनने जा रहे हैं। देखना यह है कि फिर से बिलारी विधानसभा की गद्दी पर विराजमान रहते हैं या नहीं, विधायक मोहम्मद फहीम इरफान का कहना है कि जनता जिसे चाहती है उसे कुर्सी देती है, और जिसे चाहती है उसे कुर्सी से उतार देती है। जनता का जो भी फैसला होगा वह सर आंखों पर, मैं जनता का सेवक हूं और मैं जनता की सेवा करता रहूंगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ