विधायक फहीम ने नाबालिग लड़की को शीघ्र बरामद कराने कि दिया आश्ववासन

बिलारी। सोमवार को सपा के कैम्प कार्यालय एमआई हाउस पर क्षेत्र के ग्राम कमालपुर चंदौरा के ग्रामीण गांव की ही एक नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान से मिले। ग्रामीणों ने नाबालिक लड़की के शीघ्र बरामदगी को लेकर विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को ज्ञापन दिया। 
ज्ञापन में कहा गया कि बीती 30 जुलाई को गांव का ही एक युवक लड़की को बहला फुसला कर ले गया था और घर में रखी 50 हजार की नगदी व 5 लाख के जेवर भी लेकर फरार हो गया था। गांव के एक ग्रामीण ने लड़की को उस लड़के के साथ देख लिया था। बताया कि बिलारी कोतवाली में दिनांक 31 जुलाई को मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक कार्यवाही ना किया जाने से परिजन सख्ते में है। विधायक फहीम मोहम्मद ने सीओ देश दीपक सिंह से बात की जिस पर सीओ देश दीपक सिंह ने अपहृता की शीघ्र वरामदगी का आश्वासन दिया। इस दौरान दीपक, राजकुमार, विनोद, बाबूराम, मुकेश, योगेंद्र, राजवीर, टिंकू, भूपेंद्र, राजेंद्र, सुनील, अंकित, रामवीर, मोनी रविंद्र आदि रहे।