चौधरी उदय पाल सिंह के अध्यक्ष होने पर बनी सहमति
बिलारी। क्षेत्र के गांव टांडा मोड़ पर सिरोही वेंकट हॉल में अखिल भारतीय जाट महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जाट सभा के दो अध्यक्षों में सुलह कराने की बात की गई। जिसमें चौधरी उदय पाल सिंह को तहसील अध्यक्ष की सहमति दी गई।
रविवार को आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी सूरज सिंह व प्रदेश संरक्षक चौधरी रामफल सिंह के नेतृत्व में तहसील बिलारी के जाट सभा के दो अध्यक्ष में सुलह कराने के लिए बैठक की सूचना 2 दिन पहले जाट सभा के अध्यक्ष को दी गई थी। बैठक की सूचना अन्य जिम्मेदार तहसील के जाटों को भी दी गई थी। बैठक में एक ही अध्यक्ष पहुंचे, दूसरे अध्यक्ष के बैठक में ना पहुंचने पर उपस्थित अध्यक्ष चौधरी उदय पाल सिंह को तहसील बिलारी जाट महासभा का नेतृत्व करने की सहमति दी गई। आगामी 8 अगस्त को सिरोही वेंकट हाल में मासिक बैठक का आयोजन व तहसील बिलारी के नवनिर्वाचित जाट प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। प्रदेश संरक्षक चौधरी रामफल सिंह से समाज के सभी उपस्थित गणमान्य जाट बंधुओं ने प्रत्येक सभा में सहभागिता करने का अनुरोध किया तो सभी ने इस पर अपनी सहमति दी। इस दौरान मुख्य रूप से विनीत चौधरी, सुनील लाठर, सरजू सिंह, लाखन सिंह, रानू चौधरी, चौधरी भयराज सिंह, विक्की चौधरी, राजेंद्र सिंह, अशोक सिरोही, वृतपाल सिंह, लाखन सिंह, आनंद वीर सिंह, युद्धवीर सिंह, दिनेश सिंह, विकास चौधरी, अमित चौधरी, अखिल कुमार, नेम पाल सिंह, आशु सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ