Ad Code

Responsive Advertisement

मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर किया याद


बिलारी। क्षेत्र के ग्राम खानपुर स्थित निष्ठा पब्लिक स्कूल में मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित कर याद किया गया। 
गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने मुंशी प्रेमचंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला। 
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद्र का असली नाम धनपत राय श्रीवास्तव था। मुंशी प्रेमचंद्र एक सफल लेखक, देशभक्त नागरिक, कुशल वक्ता, जिम्मेदार संपादक, और संवेदनशील रचनाकार थे। आज ही के दिन सन 1936 में मुंशी प्रेमचंद्र जी दुनिया को अलविदा कह गए थे। मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित रचनाएं जैसे उपन्यास, कहानी संग्रह, बाल साहित्य, कहानियां आदि हमें पढ़नी चाहिए। कहा कि इनकी सभी रचनाएं हमारे ज्ञान को बढ़ाती है। कहा कि मुंशी प्रेमचंद द्वारा 15 उपन्यास 300 से अधिक कहानियां 3 नाटक, 10 अनुवाद, 7 बाल पुस्तकें और हजारों पृष्ठ के लेख संपादकीय, भाषण, भूमिका, पत्र आदि की रचना की गई। कहा कि गोरखपुर के जिस स्कूल में मुंशी प्रेमचंद्र शिक्षक से वहां प्रेमचंद्र साहित्य संस्थान की स्थापना भी की गई है। 
इस अवसर पर प्रबंधक देवेंद्र सिंह यादव, प्रधानाचार्य सोनू यादव, मनवीर सिंह यादव,जगपाल, भूरे सिंह, अवनेश यादव, चन्द्रकेश, सूरजपाल, विशेष यादव, राधेश्याम, सत्यपाल, वीरेश यादव, नीटू, श्याम वीर, प्रेम सिंह, बिट्टू, राजपाल सिंह यादव,  प्रेमपाल यादव, विरेंद्र, पुष्पेंदर, चेतन दर्शन, कृष्णपाल, लोकेश यादव, पुष्पेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ