Ad Code

Responsive Advertisement

अयोध्या की रामलीला के लिए हुआ शस्त्र पूजन


6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक होगा अयोध्या की रामलीला का प्रसारण
स्वीटी गुप्ता निभाएंगी मां सीता का किरदार
नई दिल्ली। शुक्रवार को अयोध्या की रामलीला की शस्त्र पूजा हुई। इस मौके पर राकेश बिंदल अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बॉबी), वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल, भरत की भूमिका निभा रहे राज माथुर, अयोध्या की रामलीला के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश फुलारा, बीजेपी के सीनियर नेता सत्य प्रकाश राणा और अयोध्या की रामलीला के डायरेक्टर आकाश कुमार मौजूद रहे। रामलीला में भूमिका निभाने वाले दिल्ली के सभी कलाकारों ने पूजा में भाग लिया और अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक (बाबी) ने कहा कि यह रामलीला के हमारी अयोध्या की रामलीला के मुख्य संरक्षक लोकसभा के सदस्य परवेश साहिब सिंह वर्मा है और उन्ही के मार्गदर्शन से यह रामलीला आयोजित हो रही है। इस मौके पे निर्देशक आकाशकुमारी, प्रमोद कुमार, सहायक निदेशक नरेश कुमार, प्रोडक्शन हेड आचार्य अमित, प्रोडक्शन असिस्टेंट आमिर खान और आशीष माहेश्वरी,विनय तनेजा, कमल मैडी, मोहितपोशाक, निशा विक्रम और अनुपमा और सीता का किरदार निभा रही स्वीटी गुप्ता मौजूद रहे। बताया कि यह रामलीला 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक कई सैटेलाइट चैनलों और सोशल मीडिया पर लाइव दिखाई जाएगी।
बताया कि अयोध्या की रामलीला में सांसद व भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी कई भूमिका में नजर आएंगे और भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन परशुराम की भूमिका में नजर आएंगे जाने माने सुपरस्टार बिंदु दारा सिंह हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता शहबाज खान रावण के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेता असरानी नारद मुनि के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेता राजा मुराद कुंभकरण के किरदार में नजर आएंगे। अभिनेता शक्ति कपूर अहिरावण के किरदार में नजर आएंगे। शीबा खान मंदोदरी के किरदार में नजर आएंगी। अमिता नांगिया केकई के किरदार में नजर आएंगी और कैप्टन राज माथुर भरत के किरदार में नजर आएंगे वही अभिनेता राकेश बेदी बाली तो अभिनेता अवतार गिल विभीषण के किरदार में नजर आएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ