Ad Code

Responsive Advertisement

जिला विधिक शिविर में सरकारी योजनाओं के प्रति किया जागरूक

बिलारी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश में तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार के आदेश अनुसार राजस्व टीम ने क्षेत्र के गांव साबरी अब्बल में जिला विधिक शिविर का आयोजन किया। जिसमें सरकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
 गुरुवार को आयोजित शिविर में तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार के आदेश के अनुपालन में आर आई सैयद मोहम्मद अहमद ने अपनी टीम के साथ गांव के जूनियर हाई स्कूल परिसर में शिविर लगाकर सरकार की अनेक योजनाओं में मुख्य रूप से विधवा पेंशन, स्वामित्व योजना, वृद्धा पेंशन, सांप के काटने पर हुई मौत में सरकार द्वारा प्रोत्साहित राशि मिलने एवं विकलांगता प्रमाण पत्र बनवा कर अनेक लाभ लेने के प्रति जागरूक किया। इसके अलावा विद्यालय परिसर में चल रहे वैक्सीनेशन कैंप में शत-प्रतिशत वैक्सीन लगवाने के प्रति भी जागरूक किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सैयद मोहम्मद अहमद, लेखपाल मुशीर अहमद, लेखपाल रहमान खान, लेखपाल रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ