Ad Code

Responsive Advertisement

जान ले नये चालान के रेट, नहीं तो पड़ सकता है पछताना

सोमवार संशोधित चालान के रेटों में हुई वृद्धि के वारे में जान लेना जरूरी है अब संशोधित  मोटर व्हीकल एक्ट में क्या-क्या है प्रावधान हुये हैं। 

हेलमेट न पहनने पर

पहले 500 रुपये जुर्माना था, अब 1,000 रुपये जुर्माना के साथ तीन महीने तक लाइसेंस सस्पेंड।

बिना लाइसेंस ड्राइविंग

पहले महज 500 रुपये, अब 5,000 रुपये तक देना होगा जुर्माना।

दोपहिया पर ओवर लोडिंग

पहले 100 रुपये, अब 2 हजार रुपये जुर्माना और/या तीन महीने तक लाइसेंस सस्पेंड।

सीट बेल्ट न लगाने पर

पहले 100 रुपये जुर्माना लगता था, अब 1,000 रुपये लगेगा।

ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात

पहले एक हजार, अब 5 हजार रुपये का जुर्माना।

ओवर स्पीड

पहले 400 रुपये, अब पहली बार पकड़े जाने पर हल्के वाहनों पर एक से दो हजार जुर्माना।

खतरनाक ड्राइविंग

पहली बार 6 महीने से 1 साल तक की जेल और/या 1 से 5 हजार रुपये तक जुर्माना। दूसरी बार 10 हजार रुपये जुर्माना।

शराब पीकर ड्राइविंग

पहली बार गलती पर 6 महीने तक जेल और/या 10 हजार रुपये का जुर्माना। दूसरी बार 15 हजार रुपये का जुर्माना।

रेसिंग और स्पीडनिंग

पहली बार 1 महीने तक जेल और/या 5000 रुपये का जुर्माना। दूसरी बार 10 हजार रुपये तक का जुर्माना।

इंश्योरेंस न होने पर

पहली बार गलती पर 2 हजार रुपये जुर्माना और/या 3 महीने तक की जेल। दूसरी बार 4 हजार रुपये जुर्माना

एंबुलेंस का रास्ता रोकने पर

10,000 रुपये जुर्माना या 6 महीने तक जेल की सजा या फिर दोनों हो सकता है।

नाबालिग के गाड़ी चलाने पर

बच्चे के अभिभावक/वाहन मालिक को दोषी माना जाएगा। उन्हें 25 हजार रुपये जुर्माना और तीन साल की जेल होगी। साथ ही, एक वर्ष तक के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन रद हो जाएगा।

इनका कहना है

एक अगस्त से बढ़े हुए रेट पर चालान का आदेश था। कंप्यूटर में फीङ्क्षडग न होने की वजह से देरी हुई है। सोमवार को नये रेट में चालान काटा जाएगा। सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।

- जीतेंद्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ