Ad Code

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय गौरक्षक दल ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गोवंश की मौत पर कराया अंतिम संस्कार


बिलारी। तहसील क्षेत्र ग्राम सिहाली लद्दा के जंगल में एक लावारिस गौमाता की दो या तीन दिन पहले किसी अज्ञात कारणों से मृत्यू हो जाने पर जब स्थानीय लोगों ने देखा तो गौमाता को कुत्ते और कौआ नोच कर खा रहे थे, तब ग्रामीण तिलक सिंह, अशोक यादव, तेजभान सिंह आदि ने जिला अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान को फोन कर देर शाम जानकारी दी। जिस पर जिला अध्यक्ष ने बिलारी कोतवाली इंस्पेक्टर से वार्ता कर मदद के लिए बोला, जिस पर तुरंत जेसीबी की व्यवस्था कर गौमाता का अंतिम संस्कार सही से कराया। जिस पर जिला अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान ने सभी ग्रामीणों से निवेदन किया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी गौवंश को लावारिस न छोड़े अगर कोई व्यक्ति लावारिस छोड़ता है तो उसकी सूचना दो, उस पर कार्यवाही कराईं जायेगी। जिला अध्यक्ष कुबेर सिंह चौहान ने कहा हमारा प्रयास है समस्त मुरादाबाद जिला लावारिस गौवंश मुक्त बनाया जाना जिसके लिए ठाकुरद्वारा तहसील ब्लॉक डिलारी के चन्दुपुरा ग्राम में अपने कार्यकर्ता तहसील अध्यक्ष के द्वारा एक निजी गौशाला बनाकर जिसमें सभी लावारिस गौवंशो को संरक्षित किया जा रहा है और दूसरी तरफ अभी बिलारी क्षेत्र के लिए लावारिश बेसहारा गौवंशो जिनसे किसानों की फसलों को हो रहे नुकसान और आय दिन रोड एक्सीडेंट की घटना को देखते हुए एक जिला स्तर की गौशाला बृहद गौ संरक्षण केंद्र गौशाला हमने जिलाधिकारी से मंजूर कराईं है। जिसके लिए शासन से 1 करोड़ 20 लाख रुपये लागत मंजूरी से जिस पर ग्राम हाजीपुर में निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। ये गौशाला बहुत बड़ी जिला स्तर की है। ये गौशाला सरकार से हर जिले के लिए साल में एक ही दी जाती है। जिसको हम अभी बिलारी क्षेत्र को लाये हैं। अब जल्द ही बिलारी क्षेत्र लावारिस गौवंश मुक्त बनाया जायेगा और साथ ही सभी लोगों से सहयोग की अपील भी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ