Ad Code

Responsive Advertisement

बिलारी में वाईआईएस संस्थान ने मनाया 16वां स्थापना दिवस


बिलारी। नगर के स्टेशन रोड पर स्थित वाईआईएस संस्थान द्वारा स्थापना के 16 वर्ष पूर्ण होने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए तथा जिसमें संस्थान के छात्र व छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसके माध्यम से लोगों को संदेश दिए गए।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए भी लोगों को जागरूक किया गया तथा मास्क पहनने व सैनिटाइजर का उपयोग करने का संकल्प भी लिया गया। संस्थान में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राणा शुगर मिल शाहबाद यूनिट के रत्नेश मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक पवन कोहली व कार्यक्रम का संचालन संस्थान के बिलारी ब्रांच के हेड अनुभव चौहान ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे। जिनमें उपासना, रितु, मोनिका, पूजा कोहली, मधु, प्रार्थना, अवनी, नीरज, तुलसी, राजबाला, बृजेश तथा आदित्य, आनंद कुमार, दीपक, प्रदीप शर्मा, प्रेम कुमार, अमन चौधरी, यशपाल यादव, अमित यादव, आरिज, मोहम्मद, सुदीप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्र व छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। जिनमें दीपक, सोनू कुमार, प्रार्थना सिंह, अवनी, आरती कश्यप व शिवानी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ