बिलारी। तहसील स्थित अपने कार्यालय में एसडीएम ने राजस्व टीम की बैठक ली। जिसमें सभी को अपने कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी और निर्देशित किया।
शुक्रवार को एसडीएम प्रबुद्ध सिंह ने कानूनगो एवं लेखपालों की बैठक ली। जिसमें उनके कार्यों की समीक्षा की गई और बेहतर कार्य के लिए निर्देशित किया गया। एसडीएम ने कहा कि आय, जाति एवं सामान्य निवास प्रमाण पत्र को अभियान चलाकर शत-प्रतिशत निर्गत कराएं, आईजीआरएस पोर्टल संपूर्ण समाधान दिवस में अनेकों शिकायती प्रार्थना पत्र लंबित हैं इनका निस्तारण करें, काफी संख्या में शिकायती पत्र डिफाल्टर हो गए हैं वर्तमान तक लंबित समस्त शिकायती पत्रों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कराएं, कृषकों की विरासत दर्ज करने एवं हिस्सा प्रमाण पत्र शासन में उपलब्ध करने के संबंध में, शादी अनुदान विकलांग पेंशन विधवा पेंशन एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लंबित प्रकरण के संबंध में, खतौनियों अपडेशन कार्य निर्धारित अवधि में करना सुनिश्चित करें, कृषक दुर्घटना योजना व आम आदमी योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्वामित्व योजना के संचालन के संबंध में, महिला हेल्प डेस्क शिकायत के प्रार्थना पत्र के संबंध में, फसली वर्ष 1427 का वार्षिक दाखिला जमा करने के संबंध में आदि कार्यों को सही तरह से समय पर पूरा करने के कड़े निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य रूप से आर आई सैयद मोहम्मद अहमद, आरके बृजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ