बिलारी। विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग के केन्द्रीय मंत्री वासुदेव पटेल जी मधुबन गौशाला अमरपुर काशी पहुंचे जहां उन्होंने एक बैठक करके देसी गायों के द्वारा कैसे एक किसान स्वाबलंबी बन सकता है इस विषय में विस्तार से बताया। वसुदेव पटेल जी ने गौ माता के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि यदि गौमाता सुरक्षित है तो हमारी भारतीय संस्कृति सुरक्षित है। गौमाता के गोमूत्र द्वारा ढाई सौ प्रकार की औषधियों का निर्माण किया जाता है। वासुदेव पटेल जी ने विस्तार से बताते हुए कहा कि गौ माता के द्वारा ही कर्ज मुक्त किसान, स्वरोजगार नौजवान और स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है।केन्द्रीय मंत्री जी ने कहा विश्व हिन्दू परिषद ने गौरक्षा विभाग की स्थापना 1996 को हुई तभी से गौरक्षा विभाग ने गौ संवर्धन के आधार पर प्रत्येक हिंदू समाज के परिवार में गाय पहुंचे और गाय की उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने का काम विश्व हिंदू परिषद का गौरक्षा विभाग निरंतर और तेजी के साथ कर रहा है। 
बासुदेव पटेल जी ने अमरपुर काशी गांव में प्राकृतिक वातावरण में स्थित मधुबन गौशाला की बहुत प्रशंसा की। बासुदेव पटेल जी ने मधुबन गौशाला की प्रबंधक राधा दीदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि गौशाला की लगभग 34 गोवंश को आप अकेली कैसे देख कर पाती हैं। इस पर राधा दीदी ने बताया कि मुझे गौ माता की सेवा में बहुत आनंद प्राप्त होता है।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री वासुदेव पटेल भिड़वारी स्थित बलप्रदा आश्रम पहुंचे जहाँ उन्होंने गौशाला और जैविक खेती पर चर्चा की।
 इस अवसर पर प्रान्त गौरक्षा प्रमुख घनश्यामजी,बजरंगदल जिला संयोजक विशालवीर तूफानी,नगर कार्याध्यक्ष सतनाम सिंह,नगर सहमंत्री सुदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे।