बिलारी। नई नगर पंचायत बनी महमूदपुर माफी में शुक्रवार को विधायक मोहम्मद फहीम इरफान भ्रमण करने पहुंचे, भ्रमण के दौरान नागरिकों ने विधायक मोहम्मद फहीम इरफान का घेराव कर समस्याएं रखीं।
नागरिकों ने कहा कि नगर पंचायत बने हुए तो कई माह बीत चुके हैं, मगर अभी तक नगर पंचायत भवन का निर्माण नहीं हो पाया है। नगर पंचायत भवन निर्माण होने से ही नगर पंचायत महमूदपुर माफी की सभी समस्याएं दूर हो सकेगी। कहा कि नगर पंचायत महमूदपुर माफी में पानी की टंकी का निर्माण कराया जाए और महमूदपुर माफी नगर पंचायत के रुके हुए सारे कार्यों को शीघ्र ही पूरा कराया जाए।
इस दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने प्रमुख सचिव से दूरभाष पर बात कर नागरिकों की समस्या से अवगत कराया। नागरिकों को बताया कि आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो जाएगा और आगामी मानसून सत्र में भी वह आपकी समस्या को विधानसभा में उठाएंगे। बताया कि महमदपुर माफी को नगर पंचायत बनाने के लिए बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान द्वारा अथक प्रयास किए गए थे और कहा कि नगर पंचायत महमूदपुर माफी बनने के बाद मेरे द्वारा भ्रमण करने पर कई सड़कों पर गंदगी पसरी मिली थी जिसकों लेकर मैंने अधिकारियों से बात कर नगर पंचायत महमदपुर माफी को साफ सुथरा करने का काम किया। आज महमदपुर माफी में 15-16 सफाई कर्मी महमूदपुर माफी की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त बनाने में लगे हुए हैं । कहा कि मेरा सपना महमूदपुर माफी नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत बनाना है।
इस अवसर पर नन्हे खान, फहीम, शानू, शमीम, आरिफ, फारुख, शाहरुख मलिक, बबलू ,फहरत, कुबेर, सकिल, अनीस ,माजिद , कल्लू आदि रहे।
0 टिप्पणियाँ