बिलारी। विद्या भारती से संबद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी के प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने प्रातः काल एक गोष्ठी का आयोजन करके सरदार उधम सिंह की क्रांतिकारी वीरता पर उनके शहीद होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि 31 जुलाई सन 1940 को 40 वर्ष की अवस्था में यूके में उन्हें फांसी दी गई। 13 अप्रैल 1919 बैसाखी के दिन जनरल डायर ने 1001 बंधुओं पर गोली चला कर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके लिए वे इग्लैंड पहुंचकर वहां रहे और एक 6 गोलियों वाली पिस्टल खरीदा और जनरल डायर को लंदन में मारा। जिसके कारण उन्हें 31 जुलाई को फांसी पर लटकाया गया। 19 जुलाई 1974 को 27 वर्ष बाद केंद्र सरकार एवं पंजाब सरकार के अत्यधिक प्रयास करने के पश्चात उनकी अस्थि व भस्मा व शेष भारत लेकर आए। उत्तराखंड राज्य में सरदार उधम सिंह के स्मृति में एक जनपद का नाम रखा गया। उधम सिंह नगर हम सभी देशवासियों को एवं सिद्ध समाज को उनके इस अदम्य साहस वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं हिंदुत्व सिख समाज की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राण को न्योछावर किया। इस अवसर पर नवनीत अग्रवाल प्रबंधक एचएसए इंटर कॉलेज रुस्तम नगर सहसपुर, सुरेंद्र सिंह, जसराम सागर, महेंद्र सिंह, विजेंद्र वर्मा, ऋषि पाल सिंह, राकेश कुमार प्रजापति, कन्या भारती प्रमुख मीनू यादव, कुमारी राजवती ने भाग लिया। सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 टिप्पणियाँ