फीस जमा न होने पर स्कूल ने मनमानी कर छात्राओं को दिखाया अनुपस्थिति 
स्कूल में छात्राओं व अभिभावकों के साथ शिक्षक ने की अभद्रता। 
मुरादाबाद के मानसरोवर कालौनी लाईन पार स्थित श्री साईं कन्या इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की कक्षा 12 की छात्राओं को फीस जमा न कर पाने पर फैल करने का ताजा मामला सामने आया है। अभिभावकों ने जब अपने बच्चों का रिजल्ट देखा तों रिजल्ट में अनुपस्थिति होने के कारण छात्राओं को फेल देखकर निराश हुये और प्रधानाचार्या से इस बारे में बात करने की कोशिश की तो प्रधानाचार्या का फोन नंबर बंद मिला। जिस पर अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। इस दौरान स्कूल के एक शिक्षक देवेन्द्र सैनी ने छात्राओं और अभिभावकों को धक्का देते हुये अभद्रता की। अभिभावकों का आरोप है कि छात्राओं की फीस जमा न होने के कारण विद्यालय की 50 से अधिक छात्राओं को फैल कर उनका भविष्य खराब कर दिया गया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अभिभावकों ने शिक्षक द्वारा अभद्रता करने और छात्राओं को जानबूझकर फैल करने पर थाना मझौली की पुलिस को कार्यवाही के लिये तहरीर दी है। 
दी गई तहरीर में उपासना वर्मा, श्रद्धा, काजल,अनुष्का सिंह,वैशाली ठाकुर, सोनाली सिंह, हिमांशी, सोनिया, खुशी, ज्योति पाल, कोमल, राघव, आरती वर्मा, नेहा राघव, वर्षा ठाकुर, उमा कश्यप, तनु शर्मा, मुस्कान मंसूरी, पुष्पांजलि सिंह, गुंजन शर्मा, आंचल, कुर्ती, वैष्णवी, अंजली यादव, शीतल यादव, तान्या सिंह, प्रिया सैनी, नैना पाल, इशिका यादव, याचिका शर्मा, प्रतिष्ठा, निष्ठा, हिमांशी ठाकुर, खुशी सक्सेना, निशा, अरसी, कोमल राघव आदि के हस्ताक्षर थे।