बिलारी। नगर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा खसरा रूबेला टीकाकरण संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ब्लॉक समन्वयक चंचल सिंह आजाद और टीकाकरण अधिकारी सतीश गुप्ता ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी वर्कर अपने क्षेत्र की एएनएम का सहयोग लेते हुए खसरा रूबेला टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि खसरा तीव्रता से फैलने वाला विषाणु जनित रोग है। यह संक्रमित व्यक्ति के खाँसने  एवं छीकने के द्वारा फैलता है तथा खसरा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु का मुख्य कारण बनता है जबकि रूबेला आमतौर पर बच्चों में होने वाली मामूली बीमारी है परंतु गर्भावस्था की शुरुआत में इसका संक्रमण होने पर स्वतः गर्भपात हो जाता है।बच्चों में आजीवन अक्षमता हो जाती है। उन्होंने आगे बताया खसरा और रूबेला का कोई प्रभावी इलाज उपलब्ध नहीं है इसलिए खसरा रूबेला से बचाव के लिए वैक्सीन की दो डोज ही एकमात्र उपाय है। इस दौरान आंगनवाड़ी वर्कर से कहा कि  क्षेत्र में ग्राम प्रधान राशन डीलर और गांव के जिम्मेदार लोगों के साथ बैठक कर खसरा रूबेला टीकाकरण के विषय में समझाएं और टीकाकरण अवश्य कराएं।