बिलारी। नगर के हाईवे पर गोवंशीय पशुओं को टहलता हुआ देखा जा सकता है, कई बार यह पशु किसी वाहन की चपेट में आकर चोटिल हो जाते हैं तो इन्हें भरपेट भोजन भी नहीं मिल पाता। इसको लेकर लोग चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं।
 सोमवार को ऐसा ही नजारा मुरादाबाद आगरा हाईवे पर स्थित नगर के रोडवेज पर देखने को मिला कि कई गोवंशीय पशु इधर से उधर दौड़ रहे हैं, कई वाहनों वालों ने तो पशुओं को बचाने के एवज में इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो किसी ने पशु को बचाते हुए वाहन बहुत ही धीमी गति से निकाला। इसको लेकर क्षेत्र के बुद्धिजीवी लोग चिंताएं व्यक्त करते हुए नजर आए कि इन पशुओं को गौशाला में पहुंचा देना चाहिए, जहां सरकार द्वारा गौशाला पर गोवंशीय पशुओं की देखरेख को गौशाला केयरटेकर को जिम्मेदारी सौंपी गई है तो इन पशुओं को भी गोशाला में पहुंचाना ही उत्तम होगा। जिसके चलते इन पशुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो और इनकी देखने अच्छे से हो सके।