बिलारी। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सभी एंबुलेंस कर्मचारियों ने मांगों को लेकर हड़ताल करके धरना प्रदर्शन किया।
सोमवार को जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108, 102 के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे के निर्देशन में सभी एंबुलेंस कर्मियों ने हड़ताल करके धरना प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने कहा है कि एएलएस एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मचारियों को कंपनी बदलने पर कर्मचारियों को ना बदला जाए अनुभवी कर्मचारियों को ही रखा जाए। कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं कोरोना वारियर्स एंबुलेंस कर्मचारी को ठेकेदारी से मुक्ति दी जाए, कोरोना काल में शहीद हुए आश्रितों के परिवार को जल्द बीमा राशि 50 लाख रुपये और सहायता राशि सरकार की तरफ से जारी हो और कंपनी बदलने पर वेतन में किसी भी तरह की कटौती न की जाए, सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को नेशनल हेल्थ मिशन के अधीन नहीं किया जाता है तब तक मिनिमम वेज तथा 4 घंटे की ओवर टाइम दिया जाए, 23 हजार रुपये प्रतिवर्ष महंगाई भत्ता दिया जाए, इसके अलावा एंबुलेंस कर्मियों ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि प्रदेश कमेटी के निर्देशन में हड़ताल जारी रहेगी। 23, 24 व 25 जुलाई को शांतिपूर्ण धरने के बाद सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसी के चलते 26 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से एंबुलेंस कर्मियों में हरेंद्र यादव, वेद पाल यादव, मोहम्मद शमीम अहमद, महेंद्र सिंह, राजकुमार यादव, गिरीश कुमार, दीपक सिंह, रंजीत यादव, बबलू शाह, पायलट में उदय पाल यादव, सत्यपाल सिंह, वीर सिंह यादव, हरिओम यादव, दीपू सिंह, मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुनील यादव, अजीत सिंह मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ