Ad Code

Responsive Advertisement

भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने रजिस्ट्री ऑफिस को कचहरी परिसर में वापस लाने को डीएम को सौंपा ज्ञापन


 मुरादाबाद। महानगर के सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क पर भारतीय किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर ओमवीर सिंह के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी एकत्रित हुए, यहां से जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने रजिस्ट्री ऑफिस कचहरी परिसर में वापस लाने एवं सहायक निबंधन आयुक्त द्वारा निजी समितियों से सांठगांठ कर सरकारी धान क्रय केंद्र बनाने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा है।
   शुक्रवार को डीएम को सौंपें गए ज्ञापन में कहा गया है कि रजिस्ट्री ऑफिस जो कुछ समय पहले राम गंगा विहार में पहुंचा दिया गया था, यह ऑफिस को कचहरी परिसर में वापस लाया जाना अति आवश्यक है क्योंकि अधिवक्ताओं का बैनामा करवाने वाले क्रेता विक्रेताओं को रजिस्ट्री के लिए पहले कचहरी परिसर में बैनामे से संबंधित कागजात तैयार कराने में समय खर्च करना पड़ता है। इसके बाद फिर रजिस्ट्री के लिए कचहरी से 5 किलोमीटर भीड़ भाड़ में जाना पड़ता है। कचहरी परिसर में ऑफिस होने से रजिस्ट्री संबंधी सभी कार्यों के साथ अधिवक्ताओं व क्रेता विक्रेताओं के समय की काफी बचत होगी। रजिस्ट्री से संबंधित कार्य सुगमता से हो पाएंगे। इसके अलावा मांग की गई कि धान के सरकारी क्रय केंद्र बीसीयू तथा यूपीएसएस विभाग के निदेशक द्वारा एक विधि समिति (तिलहन कृषक साधन सहकारी समिति) में पेपटपुरा को नोडल समिति मानकर तथा सहायक निबंधन आयुक्त व निजी समिति से सांठगांठ कर लगभग 17 क्रय केंद्र मुरादाबाद जनपद में बना दिए गए हैं जबकि शासन की नीति के अनुसार निजी समितियों को धान के सरकारी क्रय केंद्र नहीं दिए जा सकते। सहायक निबंधन आयुक्त जितेंद्र सिंह मुरादाबाद में आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं, इन्होंने निजी समितियों से सांठगांठ कर गोलमाल किया है। इसके चलते सहायक निबंधक आयुक्त ने सरकारी सरकारी समितियों की अचल संपत्तियों को कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जे करा कर हिस्सा बांट लिया है। इस भ्रष्ट अधिकारी व इसमें लिप्त प्रत्येक कर्मचारी के कारनामों की जांच कर आय से अधिक संपत्ति पर कार्यवाही की जाए।
 ज्ञापन देने में मुख्य रूप से ठाकुर ओमबीर सिंह, अतर सिंह, राजा ठाकुर, वसीम अकरम, मुजीब उर रहमान, हरिशंकर, कपिल ठाकुर, अख्तर अली, मोहम्मद सलीम, उमेश कुमार, ओवैस किदवई, आरिफ हुसैन सैफी, हिलाल अकबर, इदरीश हुसैन, अख्तर अली आदि सहित अनेकों किसान मजदूर यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ