बिलारी। थांवला किसान सहकारी समिति पर मंगलवार को प्रबंध कमेटी सदस्य पद के लिए चुनाव प्रक्रिया के दौरान नामांकन पत्र जमा हुए डायरेक्टर निर्वाचन संख्या 2 से भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आतिफ कमाल एडवोकेट की पत्नी नाजिश जहां ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस डायरेक्टर सीट पर नाजिश जहां का अकेला नामांकन पत्र जमा होने की वजह से उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
 नाजिस जहां बीते 5 वर्षों के कार्यकाल में थामला समिति की डायरेक्टर और उपसभापति भी रहीं है। थामला समिति से ही डायरेक्टर क्षेत्र थामला से भाजपा नेता आतिफ कमाल एडवोकेट के मामा मोहम्मद रिजवान का भी अकेला नामांकन पत्र जमा होने से उनका ही निर्विरोध चुना जाना तय है। 2 डायरेक्टर क्षेत्रों में एक पर अपनी पत्नी को और दूसरे पर अपने मामा को निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित कराकर भाजपा नेता आतिफ कमाल एडवोकेट ने सहकारिता के क्षेत्र में अपनी ताकत दिखा दी है। इसी को लेकर अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिफ कमाल एडवोकेट के कैंप कार्यालय पर पहुंचकर मुबारकबाद पेश की। इस दौरान मुख्य रूप से मौहम्मद साजिद ग्राम प्रधान मौहम्मद इब्राहिमपुर, मोहम्मद रिजवान, मौहम्मद मुजीब पाशा, युनुस पाशा, नजाकत ठेकेदार, नफीस ठेकेदार, बसीम अकरम एडवोकेट, मौहम्मद नईम, बाबू कबाड़ी, बीडीसी सदस्य मौहम्मद बसीम, मौहम्मद नसीम उर्फ नन्ना, मौहम्मद शाहिद आदि लोग मौजूद रहे।