बिलारी। नवागंतुक सीओ अंकित कुमार ने रविवार की शाम को पदभार ग्रहण कर कार्य शुरू कर दिया, उन्होंने सर्वप्रथम स्टाफ के साथ परिचय बैठक की और सभी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
सोमवार को नवागंतुक सीओ अंकित कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा और किसी भी तरह की धांधली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले लोगों को कानूनी सबक सिखाया जाएगा ताकि वह अपराध की दुनिया के बारे में सोचे भी नहीं। सीओ अंकित कुमार ने बताया कि वह मुरादाबाद में ट्रेनिंग ले चुके हैं, वह वर्तमान में सीबीसीआईडी में तैनात थे। इसके बाद बिलारी सर्किल में वह पहली बार तैनात हुए हैं, उनका प्रमुख उद्देश्य है जनता के हित में कार्य करना और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखना, आदर्श आचार संहिता को पूर्ण रुप से लागू कराना और उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करना, नगर निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ निकाय चुनाव कराना है। जिसमें जन सहयोग से यह जनाब शांतिपूर्वक संपन्न कराया जाएगा, जिसको लेकर उन्होंने निकाय क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करने की योजना बना ली है। उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2016 के पीपीएस अधिकारी हैं।
0 टिप्पणियाँ