बिलारी। नगर के डाक बंगला के निकट स्थित रॉयल पब्लिक स्कूल में सोमवार को 'रावण दहन' के साथ 'दशहरा' का उत्सव मनाया गया। इस दौरान कक्षा नर्सरी से कक्षा तृतीय के छात्र लव यादव, अनन्त कुमार, श्रेयांश एंव छात्रायें आकांशा, अंशी, मान्या, पूर्वाशी, इनाया मलिक आदि ने प्रतिभाग किया । सीनियर् कक्षा के छात्र अमान, शमी, विवेक, अयान एवं छात्रायें वंशिका माथुर, वरिशा, अदीबा, आयशा, छवि आदि ने विशालकाय रावण का पुतला बनाया और जैसे ही राम के वेशभूषा में छात्र लव यादव के द्वारा विशालकाय रावण पर कमान से तीर का वार किया और रावण धू-धू कर जलने लगा।
रावण को जलता देख बच्चों ने प्रभु श्री राम के जयकारा लगाये और सम्पूर्ण वातावरण दशहरा और आतिशबाजी से गुजायमान हो गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुकेश शास्त्री ने बुराई पर अच्छाई की जीत के त्यौहार दशहरा' को मनाए जाने के कारण एंव महत्व को विस्तार से बताया। स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी ने सभी को नवरात्रि एंव दशहरे की शुभकामनायें दी और समस्त स्टॉफ के साथ 'दशहरा' के इस उत्सव में मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ