बिलारी। अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ के तहसील अध्यक्ष डॉक्टर जगतपाल सिंह के नेतृत्व में एसडीएम को प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के कुंदरकी में होने वाले रावण दहन एवं विजयदशमी मेला स्थल की भूमि पर विवाद होने के चलते अंबेडकर पार्क कुंदरकी चुनकर उसमें मेले की अनुमति देने पर विरोध किया है।
 सोमवार को नगर के अंबेडकर पार्क में अंबेडकर युवक संघ के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद सभी तहसील मुख्यालय पर पहुंचे, यहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें एक ज्ञापन एसडीएम राजबहादुर सिंह को सौंपा गया। जिसमें उन्होंने मांग की है कि तहसील के उपनगर कुंदरकी में रावण दहन और विजय दशमी पर मेले का आयोजन होता है। जिसके चलते मेला स्थल किराए की भूमि पर लगता था, अब भू स्वामी ने मेले की अनुमति नहीं दी है। इसके चलते मेला आयोजक विजयदशमी पर मेला लगा रहे हैं। जिसके चलते मुरादाबाद डीएम ने मेला आयोजकों के आह्वान पर कुंदरकी स्थित अंबेडकर पार्क में मेले की अनुमति दे दी है। जिसका अखिल भारतीय अंबेडकर युवक संघ विरोध करता है और मांग करता है कि अंबेडकर पार्क कुंदरकी में रावण दहन और विजयदशमी मेले की अनुमति नहीं दी जाए, इसके अलावा मेला आयोजक कोई और रावण मेला स्थल देखकर अपने मेले का आयोजन करें, यदि डीएम ने अनुमति दी तो अंबेडकर युवक संघ बहुजन समाज इसका विरोध करेगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर रामभरोसे भारती, लाल सिंह गौतम, बादाम सिंह, योगेश, प्रदीप कुमार, कुंवर सिंह, मनवीर सिंह, प्रभांक सिंघम, सुनील कुमार, ब्रह्मपाल सिंह, अजय कुमार, हरदयाल सिंह, राम सिंह आर्य, कुलदीप, पीएस आजाद आदि सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।