Ad Code

Responsive Advertisement

बर्फीली हवा के चलते बढ़ी ठिठुरन से जीवन हुआ अस्त व्यस्त, लोगों ने लिया अलाव का सहारा

कुंदरकी। सोमवार को ठंड के प्रकोप से जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानों में ठंड का सितम अपने चरम सीमा पर है, तेज हवा चलने के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जलाकर ठंड से बचाव करते हुए नजर आए। भीषण ठंड के कारण बच्चे बुजुर्ग बीमार भी होने लगे हैं सिर्फ अलाव जलाकर ही ठंड दूर करते हुए नजर आए, पिछले 4 दिनों से सूरज ना निकलने का कारण ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रात में शीत लहर चलती है, इसके प्रति ठंड के सितम के चलते बाजारों की रौनक गायब हो चुकी है। ग्राहक नदारद हैं, पिछले 4 दिनों से बाजार में जल्दी ही सन्नाटा हो जाता है। दुकानदारों ने बताया कि ठंड के प्रकोप के चलते ग्राहक ना आने से के कारण दुकानदारी पर भी असर पड़ा है। दुकानदारी कम होती है उधर गर्म कपड़ों की खरीदारी बढ़ गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ