Ad Code

Responsive Advertisement

स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर ध्वजारोहण के साथ हुआ प्रारंभ




बिलारी। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के तहसील ट्रेनर जीतू सिंह के द्वारा श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद में स्काउट ध्वज प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने फहरा कर सभी ने सेल्यूट किया एवं झंडा गीत गाया गया। प्रशिक्षण में ताली बजाना कांटे बांधना स्कार्फ एवं गोगेल बांधना स्काउट ध्वज फहराने की विधि स्काउट के नियम स्काउट राष्ट्रभक्त होता है। स्काउट समाज सेवक होता है। ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ लगाना, कठिन परिस्थितियों में तंबू बनाकर सूक्ष्म साधनों में भी भोजन पका कर खाने की विधि को बताया। इस अवसर पर शारीरिक प्रमुख ऋषि पाल सिंह यादव, पद्म इंद्र सिंह, पुष्पेंद्र, अजीत सागर, जसराम सिंह, विनोद कुमार, दीपक बिश्नोई, सत्येंद्र कुमार, किशन कश्यप, कन्या भारती प्रमुख मीनू यादव, ललिता सैनी, कुमारी निशा कुमारी, राजवती एवं शिवानी सैनी ने सहयोग किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ