Ad Code

Responsive Advertisement

इब्राहीमपुर पीएचसी के निरीक्षण के दौरान मिली खामियां


पीएचसी पर पशु बंधे होने पर विधायक ने जताई नाराजगी 
बिलारी।शनिवार को महिला एवं बाल विकास की संयुक्त समिति की  निदेशक कल्पना सिंह एवं समिति सदस्य व बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान औचक निरीक्षण करने मोहम्मद इब्राहीमपुर गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे, जहां उप स्वास्थ्य केंद्र में पशु बंधे होने पर नाराजगी जाहिर की गई। 
ज्ञात रहे कि विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने महिला एवं बाल विकास की जुलाई में हुई मीटिंग में उप स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मद इब्राहिमपुर के बदहाली की शिकायत की थी जिस पर महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति की सभापति सरिता भदोरिया ने उप स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मद इब्राहिमपुर के औचक निरीक्षण के निर्देश दिए थे। जिस पर  महिला एवं बाल विकास समिति की निदेशक ने मौहम्मद इब्राहिमपुर स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। 
इस दौरान समिति सदस्य बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सपा सरकार में उनके पिता बिलारी के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र की मंजूरी दिलाई थी, जिस पर सपा सरकार में भवन निर्माण का कार्य शुरू हो गया था।लेकिन सरकार बदलते ही उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण रुक गया। विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि विधानसभा सत्र व महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक में कई बार उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण को पुन: शुरू कराने की मांग रखी गई जिसके चलते मार्च 2021 में 30 लाख रूपये निर्माण करने वाली कंपनी के खाते में सरकार द्वारा ट्रांसफर करा दिए गए थे। मगर 5 माह बीतने के बाद अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने पशु बंधे होने की शिकायत व निर्माण न होने की शिकायत सीएमओ मुरादाबाद से की तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए संभल सीएमओ से उप स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मद इब्राहिमपुर को जुड़ा होना बताया जिस पर महिला एवं बाल विकास समिति के संयुक्त निदेशक कल्पना सिंह ने संभल सीएमओ से बात की तो उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रिपोर्ट शासन को भेजने की बात कही। उप स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मद इब्राहिम पुर में लखनऊ से आई टीम के औचक निरीक्षण करने पर ग्रामीणों में आशा की किरण जगी कि जल्द ही उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पुन: शुरू हो जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ