बिलारी। अमरपुर काशी स्थित मधुबन गौशाला में हिमालय वेलनेस कंपनी के वेटरनरी डिवीजन के बिजनेस मैनेजर रविंद्र सिंह और सेल्स एक्सिक्यूटिव अमित कुमार सिंह पहुंचे और हिमालय कंपनी का हिमचिलेट मिनरल मिक्सर के पैकेट निशुल्क दिए। हिमालय कंपनी के बिजनेस मैनेजर रविंद्र सिंह ने बताया की यदि दूध देने वाली गाय को मिनरल मिक्सर देना बहुत आवश्यक है क्योंकि इससे जहां एक ओर गाय का दूध बढ़ता है वही गाय में थनैला और बांझपन की समस्या नहीं होती है। क्योंकि मिनरल मिक्चर खिलाने से सोमेटिक सेल मेंटेन रहते हैं। रविंद्र सिंह सिंह ने बताया की यदि गाय को थनैला रोग हो जाता है तो उसके दूध उत्पादन में बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। गौशाला की दूध देने वाली गायों के दूर का परीक्षण भी किया जिससे यह पता लगाया जा सके कि किसी गाय के थनों में थनैला रोग की शिकायत तो नहीं है। गौशाला की सभी दूध देने वाली गायों का परीक्षण करने पर यह पाया गया कि सभी का दूध सही पीने लायक है किसी में थनैला रोग की शिकायत नहीं है। गायों के दूध का परीक्षण करने पर दूध में सोमोटिक सेल का स्तर सही पाया गया। हिमालय कंपनी से आए बिजनेस मैनेजर रविंद्र सिंह और सेल्स एक्सिक्यूटिव अमित कुमार सिंह ने गौशाला में गायों के स्वास्थ्य को देखकर गौशाला की प्रबंधक दादा दीदी की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मधुबन गौशाला की प्रबंधक राधा दीदी ने गौशाला की स्वास्थ्य परीक्षण करने और निशुल्क हिमालय कंपनी के मिनरल मिक्चर दिए जाने पर रविंद्र सिंह और अमित कुमार सिंह को धन्यवाद दिया।