बिलारी। खंड शिक्षा अधिकारी पूनम मधुकर ने ग्रामीण अंचल के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर स्टाफ को कड़े निर्देश दिए।
शुक्रवार को एबीएसए पूनम मधुकर द्वारा ग्रामीण अंचल के बगपुरा, मिलक नस्सू, थांवला आदि गांवों के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विद्यालय का रिकॉर्ड, कायाकल्प द्वारा किया गया कार्य, विद्यालय का पौधारोपण, बच्चों के खाते में खाद्यान्न वितरण की धनराशि का स्थानांतरण, 2021-22 में बच्चों का नामांकन और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति रिपोर्ट आदि चैक किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कायाकल्प को लेकर कोई काम अधूरा है तो रिपोर्ट बनाकर प्रधान को ग्राम विकास कार्य योजना में शामिल कराएं। मोहल्ला क्लास को लेकर भी निर्देशित किया। उन्होंने बगपुरा में प्रधानाध्यापक सुरजीत सिंह, मिलक नस्सू में प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह के कार्यों की सराहना की।
0 टिप्पणियाँ