बिलारी। कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी देहात ने जन समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण किया। इसके अलावा उन्होंने सीओ कार्यालय और कोतवाली कार्यालय के रिकॉर्ड चेक किए।
   शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में मुरादाबाद से आए एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने अनेक शिकायतें सुनी। जिनमें मुख्य रूप से विद्युत विभाग, पुलिस विभाग व राजस्व विभाग आदि से संबंधित रही। उन्होंने सभी समस्याओं को गहनता से सुना और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया, कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। इसके अलावा उन्होंने सीओ कार्यालय से रिकॉर्ड रजिस्टर आदि मंगा कर चेक किए, साथ ही कोतवाली प्रभारी को निर्देशित कर कई तरह की जिम्मेदारी सौंपी। कोतवाली स्टाफ को अपने दायित्वों के निर्वहन करने के लिए कड़े निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य रूप से कोतवाली प्रभारी आरपी सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज अश्विनी कुमार शर्मा, रुस्तम नगर सहसपुर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक गिरजेश बहादुर यादव, उप निरीक्षक ओमपाल सिंह, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक कुलदीप पुनिया आदि सहित अनेक लेखपाल मौजूद रहे।