Ad Code

Responsive Advertisement

नई शिक्षा प्रणाली को लेकर शिक्षकों की हुई बैठक


बिलारी। मंगलवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र पर संकुल शिक्षकों की एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें नई शिक्षा प्रणाली पर चर्चा की गई।
बैठक में नई शिक्षा प्रणाली के तहत ई-पाठशाला क्रियान्वयन, 
मोहल्ला कक्षाओं का संचालन, आओ अंग्रेजी सीखें,ई-कन्टेन्ट्स,दूरदर्शन प्रोग्राम,यू-ट्यूब सेशन आदि ई-पाठशाला से सम्बन्धित सामग्री का व्हाट्स ऐप ग्रुप द्वारा संचालन, 
कक्षावार व्हाट्स ग्रुप का संचालन, मासिक बैठकों का आयोजन, 6-14 वर्ष की शाला-त्यागी बालिकाओं को चिन्हित कर पुनः नामांकन कराना के अलावा शिक्षकों द्वारा संकुल शिक्षकों के मध्य कार्य विभाजन, प्रेरणा साथी का चयन व रजिस्ट्रेशन, प्रेरणा लक्ष्य ऐप,रीड अलोंग व दीक्षा ऐप डाउनलोड, ई-सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पर चर्चा , डी सी एफ भरने से सम्बन्धित जानकारी पर चर्चा, की-परफोर्मेन्स इन्डीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा, नव चयनित शिक्षक संकुल सदस्यों का रजिस्ट्रेशन व प्रेरणा ऐप डाउनलोड कराने पर चर्चा की गई।
बैठक में एबीएसए पूनम मधुकर, संजय, विशाल, संतोष कुमार, खदीजा बेगम, सिमिन सदक, वीरपाल सिंह , नाजिम हुसैन, विजेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, अशोक कुमार, रामवीर सिंह,रचित चौहान,जुल्फिकार हुसैन, सतीश चन्द्र, विनम्र कौशिक, हरी सिंह,भामा सैनी,अब्दुल अहद, ईश्वर चंद,अभीनव रस्तोगी,संतोष कुमार शुक्ला, कुसुम देवी, संसारी सिंह, सतपाल सिंह, सौरभ, राहुल गुप्ता,ममता रानी, इंद्रजीत सिंह, प्रताप राणा, राजकुमार,चेतन कुमार, भानु प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अरविंद कुमार,चरित्र कुमार, राजकुमार, राजीव कुमार, विनीता चौहान, सतीश कुमार चंद्र, विशाल यादव, विनय कुमार,सुमन, सुदेश कुमार, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ