Ad Code

Responsive Advertisement

महिला एवं बाल विकास संबंधी समिति की बैठक में स्वास्थ्य उपकेन्द्र बनाने की रखी थी मांग



बनियाखेड़ा ब्लॉक के 7 स्वास्थ्य उप केन्द्र बनेंगे 
बिलारी। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास संबंधी संयुक्त समिति की बैठक में   बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन विहीन होना और जर्जर हालत में बने स्वास्थ्य केन्द्र की शिकायत रखीं थी, जिस पर परिवार कल्याण के महानिदेशक ने भवन विहीन उपकेन्द्रों के निर्माण हेतु आबादी के अन्दर भूमि उपलब्ध कराने के आदेशित किया था। 
जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संभल ने ब्लाक बनियाखेड़ा के अंतर्गत सादिकपुर, पीपली, टांडा अमरपुर व भिड़वारी हेतु आबादी के निकट निशुल्क भूमि उपलब्ध करा दी है। तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 में उपलब्ध धनराशि से 4 उपकेन्द्रों का निर्माण इसी वित्तीय वर्ष में कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त बनियाखेड़ा ब्लॉक के तीन उपकेंद्र सरथल, बैहटा सरथल व मोहम्मद इब्राहिम पुर जिनके पूर्व निर्मित भवन जर्जर हो चुके हैं उनके जर्जर  भवन को ध्वस्त कराकर तीनों उपकेंद्रों का पुननिर्माण कार्य भी कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ