Ad Code

Responsive Advertisement

जम्मू-कश्मीर- पंपोर में CRPF टुकड़ी पर आतंकी हमला, 2 जवान शहीद,3 घायल।

जम्मू-कश्मीर– पुलवामा जिले के पंपोर बाइपास के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टुकड़ी पर सोमवार को आतंकियों ने हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य घायल हैं। सेना के जवानों ने हमले के बाद इलाके की घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन की शुरुआत कर दी है। पंपोर बाइपास के नजदीक आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद, जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। हालांकि, इस दौरान सीआरपीएफ के पांच जवान जख्मी हुए। इसमें से बाद में दो जवान शहीद हो गए। घायलों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से सुरक्षाबल लगातार कश्मीर में आतंकियों का सफाया कर रहे हैं। इस वजह से आतंकियों की छटपटाहट बढ़ गई है। सेना के जवानों ने घाटी में कई आतंकियों को ढेर किया है। बता दें कि पुलवामा जिले में पिछले महीने (27 सितंबर) सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इसमें सेना ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ