मुज़फ्फरनगर– भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर अलमासपुर चौक से निकाला जुलूस डीएम कार्यालय पर पहुंच कर एडीएम को दिया ज्ञापन। भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने अलमासपुर चौराहे से प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं लगातार हो रहे दलित महिलाओं के साथ उत्पीड़न एवं बलात्कार की घटनाओं को लेकर जुलूस निकाला और जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन आलोक कुमार को सौंपा भीम आर्मी एकता मिशन से जुड़े उपकार बावरा ने कहा कि लगातार प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है उनकी बहन बेटियों के साथ बलात्कार कर उनकी हत्या की जा रही है प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है लेकिन योगी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं वह मांग करते हैं कि जल्द ही योगी सरकार को हटाया जाए एवं उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाया जाए जिससे कि प्रदेश की कानून व्यवस्था सुधर सके।