उन्नाव– गंगाघाट कोतवाली के डेरा पीपरखेड़ा गांव में शुक्रवार रात खेत की देखभाल करने निकला पूर्व प्रधान के देवर महिला मित्र के बुलाने पर उसके घर पहुंच गया। प्रेमिका के परिजनों ने कमरे में बंद कर उसको मार डाला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को बगैर सूचना दिए शव जिला अस्पताल भेज दिया, जिससे परिजनों और ग्रामीणों में रोष है।पीपरखेड़ा गैर एहतमाली की पूर्व प्रधान राजकुमारी का 22 वर्षीय देवर विजय निषाद रात करीब नौ बजे गुलाब के फूलों की रखवाली करने खेतों पर गया था। परिजनों के मुताबिक वह हर रोज रात 11 से 12 बजे के बीच वापस घर आ जाता था लेकिन कल वापस नहीं आया तो चिंता हुई। ग्रामीणों के अनुसार पड़ोस के गांव के रहने वाली युवती से विजय की दोस्ती थी। रात युवती के बुलाने पर वह उसके घर पहुंच गया। युवती के परिजनों ने उसे कमरे में बंद कर पीट-पीट कर मार डाला। घटना को अंजाम देने के बाद उन्हीं लोगों ने जाजमऊ चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस, परिजनों को बिना बताए युवक का शव जिला अस्पताल ले गई। सुबह परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी हुई। पुलिस ने आरोपित परिवार के 5 लोगों को हिरासत में लिया है।
0 टिप्पणियाँ