वहीं, उत्तर प्रदेश शासन के अधीन 10 प्रकार के पदों पर सीधी भर्ती के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) शनिवार को इन भर्तियों के लिए विस्तृत विज्ञापन जारी करेगा। आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार आवेदन केवल ऑनलाइन ही लिए जाएंगे। आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि एक अक्तूबर और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पांच अक्तूबर निर्धारित की गई है।
जिन पदों के लिए आवेदन लिए जाने हैं, उनमें उत्तर प्रदेश सचिवालय विधायी विभाग सेवा के तहत विधीक्षण अधिकारी, पशुपालन विभाग के तहत पशु चिकित्साधिकारी, भू-तत्व एवं खनिकर्म विभाग में खान अधिकारी, चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में सहायक आचार्य (विभिन्न विशिष्टता), चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में प्रधानाचार्य, कर्मचारी राज्य बीमा योजना श्रम चिकित्सा सेवाएं में चिकित्सा अधिकारी (एलोपैथी), सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो में संयुक्त निदेशक, सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो में उप निदेशक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग में सहायक नियोजक, जिला पंचायत (केंद्रीय संक्राम्य) संवर्ग में अभियंता जिला पंचायत के पद शामिल हैं।
0 टिप्पणियाँ