मौहम्मद अली जौहर मौहम्मद इस्लाम मैमो0 ट्रस्ट ने मनाया स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति का जन्मदिवस
बिलारी। नगर में मौहम्मद अली जौहर मौहम्मद इस्लाम मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित मौहम्मद अली जौहर एम0आई0 इंटर कालिज, रॉयल पब्लिक स्कूल, मौहम्मद इरफान रॉयल गर्ल्स डिग्री कालिज ने सामूहिक रूप से शिक्षक दिवस के रूप में डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया। जन्मदिवस के अवसर पर पहुंचे बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार का संकल्प भी लिया।
सर्वप्रथम डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद केक काटकर डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुये बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि शिक्षक समाज के ऐसे शिल्पकार होते हैं जो बिना किसी मोह के इस समाज को तराशते हैं। शिक्षक का काम सिर्फ किताबी ज्ञान देना ही नहीं बल्कि सामाजिक परिस्थितियों से छात्रों को परिचित कराना भी होता है। शिक्षकों की इसी महत्ता को सही स्थान दिलाने के लिए ही हमारे देश में सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने पुरजोर कोशिशें की, जो खुद एक बेहतरीन शिक्षक थे। अपने इस महत्वपूर्ण योगदान के कारण ही, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन 5 सितंबर को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक दिवस मनाकर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रति सम्मान व्यक्त किया जाता है। इस अवसर पर कालिज प्रबन्धक मौहम्मद हस्सान उर्फ फैजी ने कहा कि डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन स्वतंत्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति होने के साथ ही आदर्श शिक्षक थे। डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन सामाजिक बुराइयों को हटाने के लिए शिक्षा को ही कारगर मानते थे। शिक्षा को मानव व समाज का सबसे बड़ा आधार मानने वाले डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शैक्षिक जगत में अविस्मरणीय व अतुलनीय योगदान रहा है। इस अवसर पर विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने शिक्षकों को उपहार देकर भी सम्मानित किया। इस दौरान शाहनावाज खान, खालिद दुर्रानी, प्रशान्त गुप्ता, शाहिस्ता बी, नेहा वर्मा, अंकुर गुप्ता, ओमकार सिंह, रंजीत कुमार, कमलेश सक्सैना, सुधा शर्मा, निशा आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं समेत सौरभ यादव, चिराग अग्रवाल, बसर मलिक आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ