Ad Code

Responsive Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर पोषण माह के प्रति किया जागरूक।

बिलारी। पोषण माह के अंतर्गत ब्लॉक बिलारी में विभिन्न कार्यक्रमों में ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुर काशी में अध्ययनरत मास्टर ऑफ सोसल वर्क (एमएसडब्लू) में अंतिम वर्ष के छात्र एवं छात्रों द्वारा पोषण अभियान के प्रति गांव सफीलपुर, नगलिया, समसपुर, में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया। अभियान के अंतर्गत ग्राम में जाकर महिलाओं, किशोरियों को पोषण के प्रति शपथ दिलाई गयी एवं पोषण सन्देश दिया, किशोरियो व महिलाओं को जागरूक करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता, सही पोषण, आयरन की टेबलेट खिलाकर उन्हें उचित खान पान की सलाह दी। छात्र एवं छात्रों द्वारा किशोरियों में एनीमिया वह पोषण की समस्या पर विस्तार से बताया गया। साथ ही आयरन की गोलियों के सेवन पौष्टिक भोजन व माहवारी में स्वच्छता, किशोरियों से उनकी समस्याएं पूंछी, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया पोषण अभियान के सफल किर्यान्वयन हेतु सभी का सहयोग अपेक्षित है, पोषण आंदोलन को जन आंदोलन बनाने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम सरकारी विभागों के विभागों के साथ मिलकर व स्कूल महाविद्यालय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर गतिविधियों का आयोजन करें और पोषण की संदेश को जनसामान्य तक पहुंचाए। इस अवसर पर समाजकार्य विषय के विभागाध्यक्ष डॉ वैभव, छात्र एवं छात्राएं क्रमशः गौरव, सुमन उर्फ कृतिका सिंह, कादिर , इरम, नीतू, शीतल, निष्ठा, रुबीना आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ