इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच साउथम्पटन के द रोज बोल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। रोरी बर्न्स और डॉम सिबले इंग्लैंड की पारी का आगाज करने उतरे हैं। टॉस से कुछ मिनट पहले बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते मैदान पर कवर्स लाए गए, बारिश के चलते टॉस में कुछ देरी हुई। सीरीज में फिलहाल मेजबान इंग्लैंड 1-0 से आगे है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट मैच बारिश और खराब रौशनी से प्रभावित रहा और ड्रॉ पर खत्म हुआ। 10 साल से इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं दर्ज कर सका है, ऐसे में उसकी नजर इस अनचाहे आंकड़े से पीछा छुड़ाने पर जरूर होगी। इंग्लैंड अगर जीतता है तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट टेबल में भारत के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएगा। इंग्लैंड का प्लेइंग XI: रोरी बर्न्स, डॉम सिबले, जैक क्रॉले, जो रूट, ओली पोप, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, डोमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन। पाकिस्तान का प्लेइंग XI: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान, यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।