सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के दौर में प्रदेश में चुनाव करवाए जाने को लेकर अब बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने भी प्रोटोकॉल से जुड़ी गाइडलाइन को अंतिम रूप दे रहा है. बताया जा रहा है कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव के लिए जारी गाइडलाइंस जल्दी ही भेज दी जाएगी.
इससे पहले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने विधानसभा सीटों के जिला कलेक्टर से जानकारी प्राप्त की है. माना जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक प्रदेश में चुनाव कराए जा सकते हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होगा.
इस बीच कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि पार्टी की तरफ़ से चुनाव की तैयारी है. चुनाव आयोग की तरफ़ से तिथि की घोषणा के बाद हम उसी हिसाब से आगे बढ़ेंगे. हालांकि हमने चुनाव आयोग से मांग की थी कि आज बिहार की स्थिति चुनाव की नहीं है इसीलिए चुनाव फ़िलहाल टाला जाए.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि एक डायनमिक राजनीतिक दल हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहता है. हम हर परिस्थिति के लिए तैयार हैं, लेकिन लोग कितने तैयार हैं. अगर हेल्थ इंश्योरेंस का कवर वोटिंग कर्मचारी और सुरक्षा अधिकारी को मिलता है तो वोटर को भी मिले. एक बूथ पर 250 से ज़्यादा वोटिंग न हो.
रिपोर्ट- सुहेल खान
0 टिप्पणियाँ