Ad Code

Responsive Advertisement

यूपी में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए सबसे ज्यादा 5898 नए मरीज


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को अपर  मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5898 नए मामले सामने आए हैं जोकि बहुत ही गंभीर है। 
 उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 51317 हो गई है। वहीं अभी तक इलाज के बाद पूरी तरह ठीक होकर 148562 लोग घर लौट चुके हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 144802 सैंपलों की जांच की गई है। यह एक दिन में किसी भी राज्य द्वारा किया गया अब तक का सबसे अधिक टेस्ट है। उन्होंने कहा कि राज्य में अभी तक 49 लाख 41 हजार 679 नमूनों की जांच की जा चुकी है।


लखनऊ से अरविंद सिंह की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ