बिलारी। समाजवादी पार्टी छोड़कर पीस पार्टी अपनाने वाले हाजी इकबाल अंसारी ने एक नेता के बयान को कटाक्ष करते हुए कहा कि पीस पार्टी और डॉ अय्यूब सर्जन के नाम से कितनों ने फायदा उठाया है, जबसे हमने समाजवादी पार्टी को अपने साथियों के साथ छोड़ा है, कुछ लोगों के पेट मे दर्द होने लगा है क्योंकि उनकी दलाली बंद होने जा रही है, इसलिए अनाप शनाप बक रहे हैं।
पीस पार्टी नेता हाजी इकवाल अंसारी ने कहा कि ये सच है कि इस बार बिलारी से वर्ष 2012 की भांति फिर पीस पार्टी का चेयरमैन बनेगा, वो कौन होगा ये पार्टी तय करेगी। हम सभी को पार्टी और डॉ अय्यूब सर्जन को मज़बूत करना है, उनके कामयाब होने पर ही सर्वसमाज कामयाब होगा, सभी को इंसाफ मिलेगा, लेकिन कुछ लोग जिन्होंने हमेशा बिलारी की जनता का सौदा करके सिर्फ अपना पेट भरा है ऐसे लोग ही पीस पार्टी से बड़ा खुद को समझ रहे हैं क्योंकि वो लोग दूसरी पार्टीयों से पैसा लेकर चुनाव लड़ते हैं और वोटों की दलाली खाते हैं, यही उन लोगों का कारोबार है लेकिन इस बार पीस पार्टी किसी के धोखे में नहीं आएगी जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हमारी नज़र में पीस पार्टी और डॉ अय्यूब सर्जन से बढ़कर कोई नहीं, उनका हर फैसला पार्टी के हर कार्यकर्ता को मानना होगा। अंत में उन्होंने चेयरमैन पद के लिए प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कहा कि पीस पार्टी कोर कमेटी का जो भी फैसला होगा, वह हमारे लिए मान्य होगा।