बिलारी। तहसील क्षेत्र के फरेहैदी गांव में तेज आंधी-पानी के चलते ट्रांसफार्मर गिर गया, कुंदरकी क्षेत्र के गांव फेहहैदी में तेज आंधी-पानी के चलते ट्रांसफार्मर गिर गया। ट्रांसफार्मर गिर जाने से गांव में अंधेरा पसर गया है, इधर बारिश के मौसम में कीड़े-मकौड़ों व सांप-बिच्छू निकलने को लेकर लोग आशंकित है। वहीं लाइन बैंक्र डाउन रहने से उपभोक्ता काफी परेशान हैं, ग्रामीणों ने बताया कि फरेहैदी के ग्रामीण पिछले आठ दिनो से अंधेरे में है। आंधी के कारण ट्रांसफार्मर गिर गया है, साथ ही पास के कई पेड़ भी बिजली तार के ऊपर गिर गए हैं, इससे बिजली तार और पोल भी टूट चुका है। वहीं ट्रांसफार्मर गिर जाने से गांव में बिजली सप्लाई बंद है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से जल्द समाधान करने की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ