Ad Code

Responsive Advertisement

बिलारी के पीपली चक में टीकाकरण का विरोध करने वालों को समझाने घर पहुंचे तहसीलदार


बिलारी। तहसील क्षेत्र के गांव पीपली चक में वैक्सीनेशन का विरोध करने वालों के घर घर पहुंचे तहसीलदार ने सभी को समझाया और वैक्सीन का लाभ बताकर वैक्सीनेशन कराया।
 शनिवार को एसडीएम घनश्याम वर्मा के निर्देशन में तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार गांव पहुंचे। जहां उन्होंने वैक्सीनेशन का विरोध कर रहे ग्रामीणों को वैक्सीन का लाभ बताया। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार द्वारा यह टीका निशुल्क लगाया जा रहा है। यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है। भविष्य में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से लड़ने की क्षमता मिले। इसी के चलते वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा टीके के अनेक लाभ बताए। ग्रामीणों ने तहसीलदार की बात मान ली और कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाया। इस मौके पर आर आई सैयद मोहम्मद अहमद सहित लेखपाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ