Ad Code

Responsive Advertisement

टीकाकरण का विरोध करने वालों को समझाएगी ब्लॉक टास्क फोर्स




बिलारी। तहसील सभागार में तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की गई। जिसमें विरोधी परिवारों में कोविड-19 का टीकाकरण कराने को लेकर बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग एवं सप्लाई विभाग, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में तहसीलदार द्वारा समस्त विरोधी परिवारों में घर घर जाकर प्रशासन की मदद से लोगों को समझा कर तथा वैक्सीन के फायदे बताकर विरोधी परिवारों का टीकाकरण कराने पर सहमति बनी। जिसमें विरोधी परिवारों के सबसे बड़े गांव सहसपुर नई बस्ती सहसपुर, इमरतपुर स्योंडारा, जलालपुर, बगरोआ आदि बड़े-बड़े गांव में समस्त विभागों का सहयोग प्राप्त कर गुरुवार को टीकाकरण अभियान में लगातार अलग-अलग गांव में जाकर टीमों द्वारा टीकाकरण कराया जाएगा। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलारी, अधीक्षक कुंदरकी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक चंचल सिंह आजाद बिलारी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक कुंदरकी रोहित कुमार एवं एच ई ओ अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ