Ad Code

Responsive Advertisement

लखनऊ से आई टीम ने विधायक के साथ बिलारी सीएचसी का किया औचक निरीक्षण


विधायक फहीम के प्रयासों से सीएचसी को मिली 15 आक्सीजन मशीन
बिलारी। शनिवार को महिला एवं बाल विकास की संयुक्त समिति की निदेशक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और समिति के सदस्य व बिलारी विधायक मौहम्मद फहीम इरफान के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। 
 निदेशक कल्पना सिंह ने केएमसी वार्ड, जनरल वार्ड, वैक्सीनेशन व्यवस्था का जायजा लिया। उसके बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों से अस्पताल की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। निदेशक की नजर अस्पताल में बंद पड़ी लिफ्ट पर पड़ी, जिस पर निदेशक ने नाराजगी जताते हुये लिफ्ट को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिये। विधायक मौहम्मद फहीम इरफान की मांग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 15 आक्सीजन मशीन उपलब्ध कराई गई।
 विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने बताया कि अस्पताल में आपरेशन की व्यवस्था की मांग विधानसभा और महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति की बैठक में उठाई थी। जिस को लेकर सीएचसी में छह माह के अन्दर आपरेशन की व्यवस्था भी सुचारू हो जाएगी। अस्पताल में आपरेशन करने के लिये दो डाक्टर मिले है जो अलीगढ़ में 6 माह की ट्रेनिंग पर है। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सभी व्यवस्था ठीक मिली। इस दौरान मुख्य रूप से एसीएमओ डा० संजीव बेलवाल, चिकित्साधीक्षक डा० संदीप गुप्ता, डा० गौरव, सौरभ यादव, रियाज पूर्व प्रधान, कल्लू मलिक, सरफराज प्रधान, अजय यादव, आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ