नाबलिग लड़की की बरामदगी न होने से ग्रामीणों में रोष
बिलारी।  गुरूवार को नमैनी उदैया गांव के ग्रामीणों ने नगर स्थित सपा कैंप कार्यालय एम०आई० हाउस पर पहुंचकर गांव की नाबालिग लड़की की बरामदगी को लेकर विधायक मौहम्मद फहीम इरफान से मिले। ग्रामीणों ने नाबालिग लड़की की शीघ्र बरामदगी को लेकर एक ज्ञापन विधायक मौहम्मद फहीम इरफान को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि दिनांक 22 जुलाई को गांव नमैनी उदैया निवासी दूसरे समुदाय का एक युवक गांव की ही नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर ले गया है। लड़की की बरामदगी को लेकर थाना सोनकपुर में दिनांक 23 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मगर एक सप्ताह बीतने के बाद भी लड़की की बरामदगी नहीं हो पायी है।
 बताया कि पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे में लड़की को नाबालिग नहीं दर्शाया गया है जबकि लड़की अभी नाबालिग है। विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने इस संबंध में पुलिस के प्रशासनिक अधिकारियों से जल्द से जल्द नाबालिग लड़की की बरामदगी कराकर परिजनों को सौंपा जाये। इस दौरान अब्दुल शरीफ, नवाब अली, मुन्नू सिंह, महेंद्र शर्मा, के जी शर्मा, विशाल शर्मा, नौसे, सोमदत्त, शुभराती, विजय, कल्लू, नन्हे, रईस,कपिल आदि रहे। मामले में सीओ देश दीपक सिंह का कहना है कि अपहृत लड़की के परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़की की बरामदगी के लिये थाना सोनकपुर और सर्विलांस की टीम संयुक्त रूप से लगा दी गई है। लड़की की बरामदगी कर आरोपियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।