Ad Code

Responsive Advertisement

भावाधस ने दलित की हत्या के विरोध में सौंपा ज्ञापन


बिलारी-मुरादाबाद। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। जिसमें दलित समाज पर हो रहे उत्पीड़न की घोर निंदा की है और दलित के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है।
 शुक्रवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के कार्यकर्ताओं ने मंडल प्रचार मंत्री गज राम सिंह वाल्मीकि के नेतृत्व में प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा है। जिसमें मांग की गई है कि इस सरकार में दलित समाज सुरक्षित नहीं है। ताजी घटना झालावाड़ राजस्थान में कृष्णा वाल्मीकि के साथ घटित हुई है। जिसमें दबंग उच्च जाति के युवकों द्वारा बाल्मीकि समाज के युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना को देखकर बाल्मीकि समाज के लोग देश भर में भयभीत हैं और अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसको लेकर मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा, एक सरकारी नौकरी, जिले में एक मकान के अलावा मुजरिमों को शीघ्र गिरफ्तार करके फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की है। ज्ञापन में मुख्य रूप से गज राम सिंह वाल्मीकि, कपिल राज, शिवकुमार, मित्रपाल, राजीव सिंह, सोनू रत्नाकर, राकेश, राजू, ओमकार, दीपक, रोहित, दीपू, रीना देवी, रीना देवी, किरन देवी, सकरु भगत जी, जगपाल, मुरारीलाल, सतपाल सिंह, अनिल कुमार, रविराज सिंह, अशोक, अमर सिंह के हस्ताक्षर थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ