Ad Code

Responsive Advertisement

सपा कार्यकर्ताओं संग विधायक ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजा ज्ञापन


बड़ी संख्या में सपाईयों ने किया धरना प्रदर्शन 
आजम खां, अब्दुल्ला आजम खां को रिहा कराने की उठी मांग 
बिलारी।  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। 
बुधवार को सपा कैम्प कार्यालय एम०आई० हाउस पर सपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जुटना शुरू हो गये थे। सपा कैम्प कार्यालय एम०आई० हाउस से विधायक मौहम्मद फहीम इरफान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुये बिलारी तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। तहसील पहुंचकर सपाईयों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने एसडीएम प्रबुद्ध सिंह को राज्यपाल को सम्बोधित 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया।
 ज्ञापन में सांसद आजम खां और अब्दुल्ला आजम खां को जल्द से जल्द रिहा कराने, किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम.एस.पी.) की गारन्टी दिये जाने, प्रदेश में किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान 15 हजार करोड़ रूपये तत्काल दिये जाने, किसानों के ऊपर जो काला कृषि कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिये जाने, डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस  की बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिये जाने, उत्तर प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया जाने, महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाने, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज करना तत्काल बंद के किये जाने तथा उत्पीड़न पर रोक लगाने, उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अविलम्ब बंद किया जाने, उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरूस्त किया जाने, बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाने और मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाने, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराई जाने और जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाने और पुनः मतदान कराया जाने, पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगाई जाने, दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बन्द करने, पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बन्द करने संबंधित मांगे  रखी गई। हाजी मौहम्मद उसमान एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, विधायक प्रतिनिधि हस्सान उर्फ फैजी, प्रबुद्ध सभा के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा एडवोकेट सभासद, जिला सचिव सरफराज प्रधान, नगर अध्यक्ष कलीम नूरी, फैसल इरफान, राहुल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, जिला कार्यकारिणी सदस्य सोनू राठौर ,शाहरुख मलिक पिछड़ा वर्ग विधानसभा अध्यक्ष, सौरभ यादव ,मोहम्मद वसीम ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी, मीडिया प्रभारी रब्बानी ,अकिल  प्रधान, सलीम प्रधान, कुर्बान अली प्रधान, खलील प्रधान, माजिद प्रधान, बाबू प्रधान ,शमीम अहमद प्रधान, जीशान प्रधान, रविंद्र प्रधान ,आसिफ प्रधान, वकार प्रधान ,शफीक अंसारी विधानसभा महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ,ललित यादव जिला उपाध्यक्ष यूथ बिग्रेड, विश्वजीत यादव और चीकू यादव कार्यकारिणी सदस्य, हितेश विधानसभा अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड ,नेम सिंह प्रधान, रामबाबू प्रधान, गुड्डू साबरी ब्लॉक अध्यक्ष बिलारी, रियाज अहमद प्रधान, आले हसन प्रधान ,जेपी प्रधान ,रेहान पाशा ,पप्पू ,उदयवीर मीणा ,नन्हे खां, फरहत खान, आसिफ खान, मुजाहिद खान, फाजिल मलिक, कयूम पूर्व प्रधान, जाकिर हुसैन, जाकिर मलिक, रणवीर सिंह, जीवन सिंह, सतपाल यादव, शिशुपाल यादव, जफर अली, चंद्रभान यादव, मास्टर इरशाद, शमशाद ,मानसिंह ,होराम सिंह, अनीस अहमद ,सत्तार हुसैन, अरविंद, नदीम ,फिरोज मलिक, अरविंद यादव ,ओवैस, मुजीब प्रधान, भूरा प्रधान ,अरकान पाशा, अहमद रजा, मौलाना मिन्जार  हुसैन, दलपत, सोमपाल, भगवती, बृजेश कुमार,  अनवर हुसैन सेक्टर प्रभारी, अमरपाल यादव, मेहंदी इमरतपुर, निसार हुसैन ,हाकिम सिंह ,सत्यपाल सिंह, लाल सिंह, कारी हसन रजा,  सद्दाम हुसैन, मौलाना मिन्जार, सुहेल खान, हिमांशु यादव ,अजय यादव, गणेश यादव ,देवेंद्र यादव, शहरोज आलम,  कल्याण सिंह, हाकिम सिंह यादव, प्रवीण मौर्य महान दल ,वीरपाल मौर्य जिला महासचिव महान दल, युवा जिला अध्यक्ष जोगेश्वर मौर्य महान दल, माहिर ,सोहेब अख्तर आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ