Ad Code

Responsive Advertisement

लखनऊ:- मुरादाबाद में होगा जेल का नया भवन निर्माण

विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने महिला बाल विकास की मीटिंग में उठा़यें कई मुददे

बिलारी। उत्तर प्रदेश विधान मंडल की महिला एवं बाल विकास समिति की बैठक में बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कई मुद्दे उठाए। 
मंगलवार को महिला एवं बाल विकास समिति सदस्य एवं बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने मुरादाबाद की जर्जर जेल भवन के बारे में बताया। इस पर अपर मुख्य सचिव गृह विभाग अवनीश कुमार अवस्थी ने नये जेल भवन का निर्माण कराने का एस्टीमेट बनवाकर कार्य जल्द शुरू कराने का आदेश दिया। नये जेल भवन का निर्माण का निरीक्षण करने डीजी जेल आनन्द कुमार शीघ्र ही मुरादाबाद आएंगे। इसके अलावा समिति सदस्य मौहम्मद फहीम इरफान ने मुरादाबाद में बढ़ रहे नशे के कारोबार के बारे में जानकारी दी। इस पर अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने मुरादाबाद डीएम को निरीक्षण करने का आदेश दिया। इसके अलावा समिति सदस्य मौहम्मद फहीम इरफान ने बिलारी में अग्नि शमन केन्द्र का निर्माण कराकर जल्द शुरू कराने, बिलारी कोतवाली के भवन का निर्माण कराने, बिलारी कोतवाली में महिला बैरक और महिला इंसपेक्टर की तैनाती की मांग रखी। इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क पर प्रतिमाह गोष्ठी कर महिलाओं को जागरूक करने की मांग रखी। साथ ही समिति सदस्य मौहम्मद फहीम इरफान ने अपनी निधि से बिलारी सर्किल के चारों थानों में सीसीटीवी लगवाने की बात रखी। बैठक की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्षा सरिता भदौरिया ने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ