बिलारी। क्षेत्र के गांव ग्वार खेड़ा स्थित वृद्ध आश्रम परिसर में एसडीएम व सीओ ने संयुक्त रूप से फलदार पौधे रोपित किए, पौधे मोहन लाल शर्मा के बेटे अवधेश शर्मा द्वारा गजरौला से संस्थापक व अध्यक्ष रोहन देव सामाजिक को भेंट किए गए थे।
गुरुवार को आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अशोक सिंघल, विद्या भारती से अनिल सिंह, प्रधानाचार्य विनोद कुमार मिश्रा आदि ने अपने विचारों में कहा कि पौधों द्वारा ही वातावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है। इसीलिए इस मौसम में पौधे लगाकर देश और समाज को प्रदूषित रहित करने का संकल्प भी लिया गया। वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा में अनेक फलदार वृक्ष अनेक औषधीय पौधे लगाए। जिससे वृद्ध आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग हर समय में हर फल का आनंद ले सकें। जिससे वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा का और मनमोहक वातावरण बन सके, ऐसी इच्छा को लेकर रोहन देव सामाजिक वृद्धों की सेवा में लगे हैं। उसी को लेकर आश्रम में लगे पौधों में लॉन्ग, बादाम, हींग, अंजीर, चीकू, नींबू, नाशपाती, जामुन, चकोतरा, स्टार फ्रूट, इलायची, अमरूद, बट वृक्ष आदि के पौधे रोपित किए गए। इस मौके पर जमीन दान दाता पूरन सिंह मौर्य, ताराचंद कश्यप, पप्पू, गंगा प्रसाद, वैशाली मौर्य, राम मूर्ति देवी, सुरेंद्र शर्मा, अशोक सिंघल, मोहन लाल शर्मा, प्रेम सिंह, विजय सिंह, चंद्रपाल, सोमपाल, पंडित विनोद कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।